
साइबर अपराध
आज टेक्नॉलॉजी का समय है हर व्यक्ति मोबाइल के ज़रिए सीधे टेक्नॉलॉजी से जुड़ा है सोशल नेटवर्किंग, ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन स्टडी, गेमिंग, ऑनलाइन जॉब इत्यादि के कारण लोग इंटरनेट पर निर्भर होते जा रहे हैं आज के समय में इंटरनेट का उपयोग लगभग हर क्षेत्र में किया जा रहा है डिजिटल युग साइबर अपराध को लेकर आया है साइबर अपराध एक आपराधिक गतिविधि है जिसमें किसी भी अपराध को करने के लिए, कंप्यूटर, नेटवर्क डिवाइस या नेटवर्क का उपयोग, एक वस्तु या उपकरण के रूप में किया जाता है जहाँ इनके जरिये अपराधों को अंजाम दिया जाता है ऐसे अपराध में पहचान की चोरी, क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी, कंप्यूटर से व्यक्तिगत डेटा हैक करना, अवैध डाउनलोडिंग, वायरस फैलाना, इत्यादि कई प्रकार की गतिविधियाँ शामिल हैं साइबर अपराध की शिकायत आप https://cybercrime.gov.in पर भी ऑनलाइन कर सकते हैं ।
सोशल मीडिया से जुड़े अपराध व सज़ा
सेक्शन | अपराध | सज़ा |
66-C IT ACT | पहचान चोरी करना, सोशल मीडिया पर किसी के फोटो इत्यादि का प्रयोग करके प्रोफ़ाइल बनाना । | 3 साल या 1 लाख जुर्माना या दोनों |
66-D IT ACT | अपनी पहचान छुपा कर किसी अन्य की पहचान इस्तेमाल करना । | 3 साल या 1 लाख जुर्माना या दोनों |
66-E IT ACT | किसी व्यक्ति की इच्छा के विरुद्ध उसके प्राइवेट पार्ट का फोटो, विडियो बनाना या उसे सोशल मीडिया इत्यादि पर कहीं शेयर कर देना । | 3 साल या 2 लाख जुर्माना या दोनों |
67 IT ACT | अश्लील सामाग्री का इलेक्ट्रोनिक डिवाइस पर भेजना या सोशल मीडिया इत्यादि शेयर करना । | 3 साल या 5 लाख जुर्माना या दोनों |
67-A IT ACT | कामुकता (पॉर्न) सामाग्री इलेक्ट्रोनिक डिवाइस पर भेजना या सोशल मीडिया इत्यादि शेयर करना । | 5 साल या 10 लाख जुर्माना या दोनों |
67-B IT ACT | बच्चो से संबन्धित कामुकता (पॉर्न) सामाग्री इलेक्ट्रोनिक डिवाइस पर भेजना या सोशल मीडिया इत्यादि शेयर करना या डाउनलोड करना या उसे बढ़ावा देना । | 5 साल या 10 लाख जुर्माना या दोनों |
292 IPC
294 BNS |
अश्लील सामाग्री रखना | 2 साल या 5 हज़ार जुर्माना या दोनों |
293 IPC
295 BNS |
20 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को अश्लील सामाग्री भेजना | 3 साल या 2 हज़ार जुर्माना या दोनों |
419 IPC
319 BNS |
अपनी पहचान छुपा कर किसी अन्य की पहचान इस्तेमाल करना । | 5 साल या जुर्माना या दोनों |
500 IPC
256 BNS |
मानहानि करना | 3 साल या जुर्माना या दोनों |
Author:
एडवोकेट आफताब फाजिल
चेम्बर नंबर डी-715, डी-ब्लॉक, कड़कड़डूमा कोर्ट, दिल्ली
मोबाइल न० 9015181526